सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल व चौहार घाटी में नगदी फसल आलू को खेतों से निकालने का कार्य शुरू हो गया है। दोनों घाटियों के किसान अपने खेतों से आलू की फसल को निकालने में व्यस्त हो गए हैं। किसानों में डागी राम, चमारू राम, दुर्गा दास व छुणकू राम ने बताया कि इस वर्ष भी गत वर्ष की तर्ज़ पर इस वर्ष भी नगदी फसल आलू की पैदावार अच्छी हुई है और जिसके पहले सीजन में किसानों को अच्छे दाम मिलना शुरू हो गए हैं।
आलू की बिक्री के शुरूआती सीजन में अच्छा दाम मिलने से यहां के किसान बेहद खुश दिखाई दे रहे है। गत वर्ष पहले सीजन में आलू की नगदी फसल 15 से 20 रूपये प्रति किलोग्राम तथा उसके बाद 30 से 35 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिका। इस बार शुरूआती सीजन में यह नगदी फसल आलू 22.50 से 25 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकने की अच्छी शुरूआत हो गई है और उन्हें गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी अच्छे दाम मिलने की पूरी उम्मीद है।
उनका कहना है कि शुरूआती सीजन में ही मुल्थान तथा बरोट बाज़ार के व्यापारियों द्वारा किसानों की नगदी फसल आलू को अच्छे दाम पर खरीद रहे है व आगे भी अच्छा दाम ही मिलने की पूरी उम्मीद है।