सुरभि न्यूज़
बंजार, परस राम भारती
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में हिड़व सजवाड़ में ग्रामीण के लिए पुल नहीं होने से जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करने को मजबूर है। बीते वर्ष कुल्लू जिला ने प्राकृतिक आपदा को बहुत झेला है जिसके चलते अभी तक इस बरसात में भी स्थिति ठीक नहीं हो पाई है। लोगों को पुल की सुविधा नहीं होने से जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करने को मजबूर होना पड रहा है।
लोगों का कहना है कि कई वर्षों से पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है और शासन व प्रशासन तमाशवीन बना हुआ है। लोगों को बरसात की आफत से भय है और हर समय जानी माली नुकसान का अंदेशा बना रहता है। पुल निर्माण का सारा सामान पड़े -पड़े जंग से ख़राब हो रहा है मगर नेते अपनी राजनीती कर रहे है और शासन व प्रशासन सुनाई नहीं कर रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष ब्याप्त है।