सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 28 जुलाई
सांफिया फाउंडेशन नें ग्राम पंचायत न्यूली के पंचायत परिसर में में समावेशी कार्यशाला के दौरान ग्राम पंचायत चतानी,ग्रहाण एवं न्यूली के लोगों को दिव्यांगता के प्रति जागरूक किया।
निदेशक सम्फिया फाऊंडेशन डॉ० श्रूति मोर ने लोगों को संस्था द्वारा दी जाने वाली सेवाओं और विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए जो थैरेपी सेवाएँ मुहिया कराती है उसे गाँव-गाँव जाकर आम जन तक पहुँचाना बहुत आवश्यक है ताकि छोटे बच्चों में बढ़ रही दिव्यांगता को कम किया जा सके।
कार्यक्रम प्रबंधन बीजू हिमदल ने लोगों को बताया कि किस तरह से संस्था जागरूकता अभियानों को चलाता है और कार्यशालों के माध्यम से लोगों को दिव्यांगता के प्रति जागरूक कर रहे है।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान न्योली ओम प्रकाश, देवी प्रधान ग्राम पंचायत गराह्न, शर सिंह प्रधान ग्राम पंचायत चत्तानी ने पंचायत में महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार जताया और भविष्य में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था की तरफ से धनेश्वरी ठाकुर, सन्नी, मनु एवं इंटर्नशिप स्टूडेंट आयुष मौजूद रहे।