राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर किया आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

डोभी पुल (बौद्ध) 28 जुलाई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 22 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक आयोजित किया गया। इस शिविर में 50 स्वयंसेवियों ने भाग लिया । शिविर के दौरान योगा, शारीरिक व्यायाम, परेड, बौद्धिक सत्र, स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया।

शिविर के समापन समारोह के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राज्य सचिव देवेंद्र नेगी ने भाग लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की परेड की स्लामी ली। कार्यक्रम अधिकारी एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धर्मचंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवं अन्य मेहमानों का स्वागत किया और शिविर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत, देशभक्ति गीत नेपाली नृत्य, हिमाचली नृत्य, कुलवी नाटी की धूम रही।

मुख्य अतिथि देवेंद्र नेगी ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में ऐसे शिविरों का विशेष योगदान है। उन्होंने शिविर के दौरान किए गए कार्यों और समापन समारोह पर प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष महत्व होता है।

इस अवसर पर उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। अनुशासन में गांधी समूह को प्रथम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वतीसमूह को, प्रोजेक्ट वर्क में भगत सिंह समूह को प्रथम, खाना बनाने में भृगु समूह को प्रथम और परेड में ब्यास समूह को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एकल गान में सुजल, भाषण में मोहर सिंह और कविता में रक्षित को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विकास को और स्थानीय विद्यालय के लिपिक पंकज को शिविर में विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलवी नाटी और पंकज के गानों पर मुख्य अतिथि महोदय और अन्य मेंहमान भी स्वयंसेवियों संग कुलवी नाटी के रंग में रंगे।

इस अवसर पर जिला कुल्लू कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष हंसराज शर्मा, जमदग्नि ऋषि के कारदार श्री कमल नेगी, प्रधानाचार्य श्री मंगल नेगी, महिला कार्यक्रम अधिकारी सुजाता शर्मा, एमसी सदस्य राजू, लिपिक पंकज व मोहन उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी धर्मचंद ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *