जिला कुल्लू की पंचायतों में टीम सहभागिता ने नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया तेज 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 28 जुलाई

नशा दिन प्रतिदिन हमारे समाज में तेजी से फैलता जा रहा है। यह एक धीमे जहर की तरह है जो धीरे-धीरे हमारे समाज को खोखला कर रहा है। इसका शिकार ज्यादातर हमारी युवा पीढी हो रही है। यदि समाज का युवा सुदृढ़ नहीं होगा तो वह समाज भी सुदृढ़ नहीं हो पाएगा।

टीम सहभागिता शुरू से ही नशे के खिलाफ जागरूकता में अपना सहयोग देती आई है। इसी संदर्भ पर आज टीम सहभागिता ने जिला कुल्लू के ग्राम पंचायत कटराई में आयोजित ग्राम सभा के दौरान लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

टीम सहभागिता के उपाध्यक्ष तथा समन्वयक राज सिंघानिया नें उपस्थित लोगों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि आज कल नशा स्कूली छात्रों पर ज़्यादा हावी हो रहा है और अभिभावकों को अपने बच्चों की हर तरह की गायिविधियों पर ध्यान देते रहना चाहिए। अपने बच्चों को छोटे में ही खेल कूद की भावनाओं से जोड़ना चाहिए ताकि बच्चे बड़े होकर खेल की तरफ़ अग्रसर रहे।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई बच्चा नशे की चपेट में आता भी है तो उसे मारने पीटने की जगह सही कॉउनिस्लिंग की ज़रूरत है जो सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र भुंतर तथा निजी संस्थानों द्वारा चलाए नशा मुक्ति केंद्र के परामर्श स्टाफ़ से भी उचित राय ले सकते हैं।

ग्राम पंचायत कटराईं के प्रधान गीता ठाकुर, उप्रधान राजकृष्ण ठाकुर, सचिव हर्षदीप, समिति सदस्य पल्वि कटोच, वार्ड सदस्य और ग्राम पचांयत के अन्य लोगों ने भाग लिया। टीम सहभागिता से नशा निवारण स्मिति के लीडर तेज सिंह एवं सदस्य भूमिका, जमुना, शगुन, सृष्टि इस अभियान में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *