सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल व चौहार घाटी में तीन दिनों से हो रही भारी बारिश व् बादल फटने के चलते चौहार घाटी की धमच्यान, लटराण, तरस्वान तथा वरधान पंचायतों में भारी नुक्सान हुआ है वहीँ दोनों घाटियों को जोड़ने वाला बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग सहित घाटियों के आधा दर्जन संपर्क मार्ग भी भूस्खलन होने से अबरुद्ध हो गए हैं।
लोक निर्माण विभाग ने मात्र मुल्थान–लोहारडी छः किलो मीटर तथा मुल्थान–बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अबरुद्ध हुए सभी सड़कों को क्रमानुसार जल्द से जल्द बहाल कर दिया जाएगा।
बरोट–घटासनी सड़क मार्ग को लोकनिर्माण विभाग ने बहाल तो कर दिया है मगर सड़क मार्ग के टिक्कन के समीप व सुराण के समीप ल्हासे गिरने के साथ डंगे धंसने के चलते इस सड़क मार्ग पर छोटे वाहन तो आवाजाही तो आसानी से कर रहे हैं मगर बड़े वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे है।
बरोट पंचायत के पूर्व प्रधान सुभाष ठाकुर, लपास पंचायत के पूर्व उपप्रधान भोखी राम, प्राकम चंद सहित समस्त लोगों ने द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर तथा लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण किया जाए।