हिमाचल प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रही चयनित प्राथमिक सहकारी समितियों को एनसीडीसी क्षेत्रीय सहकारिता उत्कृष्टता

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

शिमलाः 05 अगस्

सचिव सहकारिता, हिमाचल प्रदेश सरकार सी.पॉल रासु (आईएएस) की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, (एनसीडीसी) शिमला द्वारा प्रायोजित प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए सहकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ सहभागिता में सहकारी विकास में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा योगदान देने हेतु क्षेत्र सहकारी उत्कृष्ट और मेरिट पुरस्कार 2023″ के वितरण और “हिमाचल प्रदेश राज्य में पैक्स से 10 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला” के लिए “उत्सव हॉल”, होटल हॉलिडे होम शिमला में कार्यक्रम का आगाज किया। पुरस्कार समारोह में सचिव, सहकारिता सी.पॉल रासु (आईएएस), पंजीयक, सहकारी सभायें, डॉ. आर.के. प्रूथी (आईएएस), अतिरिक्त पंजीयक नीरज सूद, संयुक्त पंजीयक रजनीश कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रत्युष चौहान, एनसीडीसी से भूपेंद्र मंडावी, क्षेत्रीय निदेशक, विस्वेश्वर शर्मा जनरल प्रबंधक व हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक ने शिरक्त की।

सचिव ने सहकारिता क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रही राज्य की चयनित प्राथमिक सहकारी समिति “कुठेड़ा सहकारी कृषि सेवा समिति लिमिटेड वीपीओ कुठेड़ा तह. एवं जिला हमीरपुर (हि.प्र.) व “तिब्बेतन हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादन-सह-बिक्री सहकारी औद्योगिक सोसायटी लिमिटेड मेकलोडगंज धर्मशाला जिला कांगड़ा (हि.प्र.)” को “सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार” तथा “बनुरी कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसाइटी लिमिटेड डाकघर बनुरी तह.पालमपुर जिला कांगड़ा (हि.प्र.)” तथा “बाहन्वी कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी लिमिटेड ग्राम एवं पी.ओ. बाहन्वी तह. भोरंज जिला. हमीरपुर (हि.प्र.)” को मेरिट पुरस्कारों से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप के रूप में समितियों को चैक राशि, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। जिन्हें पुरस्कार समितियों के पदाधिकारियों/ प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त किया गया।

सचिव महोदय ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम शिमला द्वारा आयोजित “सहकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ सहभागिता में सहकारी विकास में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा योगदान देने हेतु क्षेत्र सहकारी उत्कृष्ट और मेरिट पुरस्कार 2023” के वितरण और “हिमाचल प्रदेश राज्य में पैक्स से 10 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला” की सरहना की व हिमाचल प्रदेश राज्य में पैक्स से 10 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को सहकारिता मंत्रालय द्वारा समय समय पर लागू योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

राष्टीय सहकारी विकास निगम शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में अभी तक किये गए कुल विमुक्ति लगभग 972.00 करोड़ की भी सरहाना की।
पंजीयक, सहकारी सभायें, डॉ. आर.के. प्रूथी (आईएएस) ने भी अपने अनुभवों को साझा किया तथा उन्होंने सिरमौर जिले के डी सी रहते हुए शी-हाट को शुरू किया था।

उन यादों को साझा करते हुए उन्होंने आयोजन में उपस्थित सहकारी सभाओं को प्रेरित किया तथा अपशिष्ट प्रबंधन को कैसे उपयोग में लाकर सहकारी सभाए अपना मुनाफे के साथ साथ समाज का भी भला कर सकती है इस पर भी पंजीयक महोदय द्वारा जोर दिया गया।

राष्ट्रीय सहाकरी विकास निगम शिमला के क्षेत्रीय निदेशक , श्री भूपेंद्र मंडावी द्वारा पैक्स व एफपीओ को राष्ट्रीय सहाकरी विकास निगम द्वारा वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओ के बारे में भी बताया गया।

पुरस्कार समारोह के साथ-साथ हिमाचल प्रदेशक में पांच जिलो से 10 पैक्स को FPO बनाने के लिए चयनित किया गया है। जिनमे से 07 पैक्स को PACs as FPO के सर्टिफिकेट वितरित किये गए तथा सभी पैक्स को सी.बी.बी.ओ. अरावली के द्वारा FPO प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमे की पैक्स को FPO में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *