Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए मंगलवार को एसडीएम सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नरेश वर्मा ने की। बैठक में उपमंडल के विभागाध्यक्ष और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर इस साल आनी के मेला ग्राउंड में मार्च पास्ट के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस दल की अगुआई में स्कूल और कॉलेज के छात्र इसमें भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के आगमन और ध्वजारोहण के साथ होगा। विभिन्न टुकड़ियों के सुंदर मार्च पास्ट के पश्चात रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसमें राजकीय महाविद्यालय आनी के साथ साथ आनी के विभिन्न स्कूलों के छात्र विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे। बैठक में एसडीेएम आनी नरेश वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों को आयोजन को धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए। मार्च पास्ट के लिए पुलिस विभाग को मेला ग्राउंड को तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग और आईपीएच विभाग को निर्देश जारी किए गए। तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी की देखरेख में सभी तैयारियां पूरी करने को कहा गया। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय से स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने की अपील की।
इस मौके पर सहायक आयुक्त एव्ं बीडीओ आनी अमनदीप सिंह, तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर, श्यामा नंद, सीडीपीओ ईन्द्र सिंह गर्ग, तहसील कल्याण अधिकारी मंजुला शर्मा, बीएमओ आयुष डॉ. शशि कांत शर्मा तथा एसडीओ आर एम शर्मा, मनीष कुमार व व्यापार मंडल के प्रधान विनोद चंदेल के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विभिन्न विभागों और संस्थानों तथा संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी सहित गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।