कुल्लू में 78 वां स्वतंत्रता दिवस में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह फहराएंगे ध्वज – तोरुल एस रवीश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 06 अगस्त

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 78 वां स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ध्वज फहराएंगे। वे यहां आयोजित होने वाली भव्य परेड की सलामी भी लेंगे।

कुल्लू जिला प्रशासन ने इस समारोह की तैयारियां आरंभ कर दी है। उपायुक्त तोरुल एस रवीश  ने बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व में सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।  इस बैठक में जिला स्तरीय समारोह के सभी प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की परेड में हिमाचल पुलिस के अलावा आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, कॉलेज तथा स्कूल की एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड्स, जूनियर रेड्क्रोस टुकड़ियां भी भाग लेंगी. 13 अगस्त तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी तथा इसी दिन अंतिम रिहर्सल होगी।

 बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशि पल नेगी ने किया। समारोह में देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न लोक संपर्क विभाग के गीत एवं नाट्य अनुभाग,  शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।  बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, डीएसपी राजेश कुमार, एसडीएम विकास शुक्ला तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *