भयानक मंजर: किन्नौर के खाब में बादल फटा, भारी बारिश ने मचाया तांडव, सतलुज नदी उफान, हिमाचल के इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत, पढ़ें पूरी खबर..
हिमाचल प्रदेश में धीरे-धीरे शुरू हुआ मानसून अब ऐसी रफ्तार पकड़ चुका है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले 6 दिनों के लिए जारी किए गए येलो अलर्ट के बीच बादल जमकर बरस रहे हैं।
पूरे प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर सड़कें और बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों शिमला, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर, मंडी आदि में पिछले कई घंटों से भारी बारिश जारी है।