सुरभि न्यूज़ ब्युरो
सोलन, 11 अगस्त
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में बेहतर कार्य करती आ रही है। जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
हाल ही में जिला के कंडाघाट पुलिस थाने की टीम ने नेपाल से लाई गई अफीम की तस्करी के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी को पहले ही अफीम के साथ दबोचा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी जय बहादुर अपने साथी प्रदीप चंद के साथ मिलकर नेपाल से अफीम लेकर कुल्लू आया था।
लेकिन कुल्लू में अफीम के अच्छे दाम न मिलने पर प्रदीप 29 जुलाई को कुल्लू से सोलन आ गया। यहां पर वह अफीम को स्कूल-कॉलेज के छात्रों और ड्राइवरों को बेचने की कोशिश करने लगा।
गौरव सिंह ने बताया कि जब प्रदीप को लगा कि सोलन में अफीम के अच्छे दाम मिल सकते हैं, तो उसने जय बहादुर को कुल्लू से सोलन बुला लिया और अफीम को वहीं बेचने की योजना बनाई। प्रदीप लगातार जय बहादुर के संपर्क में था।
लेकिन जैसे ही 6 अगस्त को जय बहादुर सोलन पहुंचा तो उसे पुलिस ने 37 साल के जय बहादुर को 4 किलो 12 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जय बहादुर को पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने की जानकारी मिलते ही प्रदीप ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया।
लेकिन, कंडाघाट पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर बीते दिन नेपाल मूल के आरोपी 39 वर्षीय प्रदीप चंद पुत्र मंशुर को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि ये आरोपी लंबे समय से नेपाल से नशीले पदार्थ अफीम और चरस की भारी खेप भारत में सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी जय बहादुर के जीजा और बहन को बीते वर्ष उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस ने 40 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।