सुरभि न्यूज़
आनी, जितेंद्र गुप्ता
राजकीय महाविद्यालय निरमंड में सोमवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के नए दाखिल छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन एवम प्राचार्या द्वारा उद्धबोधन का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा. राजन देवी नेगी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम की संयोजिका डा. प्रियंका ठाकुर ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया और सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के उप प्राचार्य कप्तान संदीप कुमार ठाकुर ने महाविद्यालय की गतिविधियों, नियमों तथा अनुशासन और एन. सी. सी. की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय के सभी आचार्य गणों ने विभिन्न विषयों एवं समितियों के संयोजक के अनुरूप सत्र भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की जानकारी विद्यार्थियो से सांझा की। साथ ही महाविद्यालय की वरिष्ठ छात्रा संजीता और सुनिधि ने भी केंद्रीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और अपने व्यतिगत अनुभवों से संबंधित विचारों को नवागंतुक विद्यार्थियो से सांझा किया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डा. राजन देवी नेगी ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डा. मदन ठाकुर, प्रो. सुरेंद्र धीमान, प्रो. राजेश चौहान, प्रो. राहुल शर्मा, डा. गौरव सूद , कार्यालय अधीक्षक गोविंद भारती, हिमांशु भार्गव तथा अन्य कर्मचारी वर्ग भी मौजूद रहे।