जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में 78 वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया ध्वजारोहण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

केलंग, 15 अगस्त 

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में 78 वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड केलांग में आयोजित किया गया। उद्योग, संसदीय मामले और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने समारोह की अध्यक्षता की। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया। पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया और सलामी दी।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने प्रदेश वह जिला लाहुल स्पीति में करवाये जा रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जिला लाहुल स्पीति के सर्वांगीण विकास के लिए जनजातीय उप योजना के तहत लाहुल मंडल में 46 करोड़ 91 लाख व स्पीति उपमंडल में 41 करोड़ 74 लाख की धनराशि इस वित्तीय वर्ष में खर्च की जा रही है।

प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों एक समान संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है और 890 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि लाहुल में 61 करोड़ की धनराशि से 7 संपर्क मार्गों का उन्नयन कार्य तथा केलांग टाउन की 22 करोड़ 70 लाख की एंट्री फ्रीज़ पेय जल योजना का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना के तहत ज़िला में 1171 पात्र महिलाओं को 54 लाख रुपए की धनराशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा जैसे संस्थानों में रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा और भर्ती के माध्यम से प्रथम नियुक्ति जनजातीय व कठिन क्षेत्रों में दी जाएगी। भर्ती व साक्षात्कार प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम दिया जा रहा है और प्रदेश सरकार ने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में 30 हज़ार पदों की स्वीकृति प्रदान की है।

उन्होंने यह भी कहा कि अटल टनल रोहतांग बनने के उपरांत लाहुल स्पीति में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और ज़िला के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सतत संतुलित पर्यटन व्यवसाय को बल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए होटल होमस्टे संचालन के लिए 35 प्रतिशत महिलाओं को व जनजातीय क्षेत्र में 30 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

समारोह में लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा, कृषि उपज विपणन मंडी समिति अध्यक्ष (पोंटासाहिब) सीताराम शर्मा, उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने लोक नृत्य व देश भक्ति से सराबोर रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांधा। मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट का सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *