सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
एसजेवीएन की लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण- द्वारा सामाजिक दायित्व योजना (सीएसआर) के अन्तर्गत को 15 स्थानीय युवाओं को हिमाचल प्रदेश की विभिन्न राजकीय आई.टी.आई. में प्रशिक्षण के लिए प्रायोजित किया गया। लूहरी परियोजना के बिथल कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने बताया कि योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों जैसे कम्पयूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट, इलैक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर व पलम्बर के कोर्स में प्रशिक्षण हेतु दाखिला पत्र सौंपे गए।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सभी छात्रों की कोर्स फीस तथा 2000 रुपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृति प्रत्येक छात्र को एसजेवीएन द्वारा वहन की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने प्रभावित पंचायतों में आए स्थानीय युवाओ तथा उनके अभिभावकों का उपरोक्त जानकारी देते हुए युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि लूहरी परियोजना के अन्तर्गत आने वाली प्रभावित पंचायतों से लगभग 225 स्थानीय युवा इस योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) राजेन्द्र सिंह, सहायक प्रबन्धक (सिविल) सीएसआर लेख राज एवं अभिमन्यु शर्मा, सहायक प्रबन्धक (विधि) भी मौजूद रहे।