शर्मनाकः कुल्लू के भुंतर में पुलिस ने किया देह व्यापार का पर्दाफाश, देवभूमि शर्मसार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

नरेन्द्र भारती वरिष्ठ पत्रकार

महानगरों की गंदी संस्कृक्ति का हिमाचल में आगाज अशुभ सकेंत है, यह प्रलय की आहट है। 8 अगस्त को मशहूर पर्यटन स्थल कुल्लू के भुंतर में मनीकरण चौक पर एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 10 युवतियों को गिरफ्तार किया है। नेपाल की युवतियाँ यह रैकेट चला रही थी। यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ साल पहले मनाली में सैक्स रैकेट का मामला प्रकाश में आया था। सैक्सरेकेट के पकड़े जाने से हर हिमाचली शर्मसार हुआ है। यह मामला हर समाचार पत्र की सुर्खियां बना हुआ है। देह व्यापार के संदेह में पुलिस ने जिस्मफरोशी से जुड़ी 9 महिलाओं और 2 पुरुषों को हिरासत में लिया था। जिस्म फरोशी में पकड़ी गई महिलाएं पंजाब, हरियाण व उत्तर प्रदेश की थी। कैसी विडंबबना है कि पड़ोसी राज्यों की इन महिलाओं की वजह से देवभूमि की साख पर बटटा लगा है। दो दलाल भी पकड़े गए है।

समाचार पत्रों में खबरों के अनुसार गत वर्ष ऐसा ही एक पर्दाफाश राजधानी शिमला में हुआ था, जहां मालरोड पर एक मसाज सेंटर में जिस्मफरोशी का कारोबार चलता था। जिसका शिमला पुलिस ने पर्दापाश करके 6 युवतियों सहित समेत 8 लोगों को को गिरफतार किया था। सैक्स रेकेट में पकड़ी गई युवतियों में एक थाईलैंड, तीन मणिपुर व तीन दिल्ली के रहने वाली थी। मसाज सेंटर के प्रबंधक को भी गिरफतार कर लिया था।

प्रदेश सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि हिमाचल की अस्मिता पर दाग न लगे। दलालों को जेल की सलाखों में डालना चाहिए, जो हिमाचल में देह ब्यापार अड्डे चला रहे है। ऐसे मगरमच्छों को पकड़ना होगा ताकि यह कारोबार बंद हो सके। विदेशियों की पूरी छानबीन करनी चाहिए तथा अन्य राज्यों से आने वालों पर भी नजर रखनी होगी। गत वर्ष भी शिमला के एक होटल में पांच युवतियों सहित दस लोगों का पकड़े जाने से देवभूमि हिमाचल शर्मसार हुयी थी।

बाहरी राज्यों से घूमने आने वाले लोग हिमाचल में भी गंदी संस्कृक्ति की शरणस्थली बनाना चाहते हैं। इन घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल होती जा रही हैं। समय-समय पर ऐसे मामले सुर्खियां बनती रहती है। हिमाचल में ऐसे मामलों की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। दिल्ली, मुम्बई, कलकता व मद्रास जैसे महानगरों की इस संस्कृक्ति को हिमाचली समाज कभी मान्यता नहीं दे सकता क्योकि देवभूमि में लक्ष्मण रेखा को लाघने वालों को हिमाचल समाज कभी नहीं बख्सेगा । प्रदेश में घटित इन प्रकरणों से यह साबित हो रहा है कि इसकी जड़े गहरी होती जा रही हैं।

देह ब्यापार के इस विष बेल को काटना समय की मांग है तथा प्रदेश में देह व्यापार का विष फैलाने वाली इन विषकन्याओं का फन कुचलना होगा ताकि आने वाले समय में कोई इनका शिकार न हो सके। कंड़ाघाट में भी एक होटल में छापामारी के दौरान चार युवक व चार युवतियों को पकड़ा गया था। पकड़े गए युवकों में दो बग्लादेशी तथा अन्य युवक हरियाणा के रहने वाले थे। शिमला के एक होटल से जिस्मफरोशी करने वाली युवतियों को पकड़ा गया था। गत वर्ष चंबा में भी एक सैक्स रैकेट का पर्दापाश हुआ था।

इन घटनाओं से प्रदेश पर एक प्रशनचिन्ह लग रहा है। विडंबना देखिए कि चंद चांदी के सिक्कों की खनक के कारण शिक्षित व गरीबी की मार झेल रही व अभावग्रस्त नौजवान युवतियां दलालों के हाथों नीलाम हो रही है और अपना जीवन बरबाद कर रही है। इस दलदल में एक बार फंस गई तो इससे से बाहर निकलना बहुत ही मुशिकल है क्योंकि ऐशो आराम की जिन्दगी जीने के लिए ऐसे अनैतिक व अवैध कारोबार में सलिप्त युबतियां को समाज में जलालत व जेलों में कैद होती है तो इनकी जिन्दगी नरक बन जाती है तब इन्हें होश आता है।

आधुनिक दुनिया की चकाचैध में बढ़ती महत्वकांक्षाएं ही ऐसे गलत कार्य करवाती है तथा समाज में रुतबा बनाना तथा रातों रात अमीर बनने के चक्कर में युवतियां ऐसे गलत काम को अंजाम दे रही है। आजिविका के लिए और भी कई सम्माजनक काम है। प्रदेश में ऐसे मामलो से समाज में चिंता पैदा कर दी है कि हिमाचल में यह सब घटित हो रहा है और हिमाचल पर बदनामी के दाग चस्पां हो रहे हैं।

हिमाचल में घूमने के नाम पर पर्यटक होटलों में जिस्म फरोशी कर रहे है। ऐसे होटल प्रबंधकों के होटलों के लाईसेंस रदद करने चाहिए तथा मालिकों व प्रबंधकों के विरुद्ध कारवाई करनी चाहिए जो चंद पैसों की खातिर हिमाचल में देह व्यापार करवा रहे हैं। इन पैसे के लालची व नीच हरकतें करवाने वाले होटल चलाने वालों के कारण हिमाचल की साख को बटटा लगा है। हिमाचली समाज ऐसे कारनामों की कभी इजाजत नहीं देगा यहां के लोग की विश्व में अलग पहचान है।  गनीमत रही की इन जिस्म फरोशी करने वालों में हिमाचली की कोई युवती नहीं है यह युवतियां बाहरी देशों व अन्य राज्यों की है मगर यह बहुत ही दुर्भाग्य है कि हिमाचल में यह लोग गैर-कानूनी कार्य करके हिमाचल को बदनाम कर रहे हैं।

पुलिस को चाहिए कि राज्य में हर होटल वालों की समय-समय पर निगरानी रखी जाए तथा होटल वालों को चाहिए कि हर आने-जाने वालों की पूरी छानबीन करने के बाद ही होटलों में रहने दिया जाए। पहचान-पत्र, आधार कार्ड और अन्य दस्वावेजों को देखकर ही कमरा दिया जाए। हिमाचली समाज को आगे आना होगा तथा ऐसे गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लामबंद होना होगा ताकि आने वाले समय में ऐसे प्रकरणों पर रोक लगाई जा सके। पुलिस को भी बाहरी राज्यों से आने वालों की पूरी छानबीन करने के बाद ही हिमाचल की सीमा में प्रवेश करने दिया जाए ताकि ऐसे सदिग्ध लोगों की पहचान हो सके। पुलिस को इस रैकेट को चलाने वालों को बेनकाब करना चाहिए। ऐसे नीच कारोबार करने वालों को सजा देनी चाहिए जो समाज में गंदगी का प्रसार कर रहे है।

इस गिरोह को नेस्तनाबूद करना होगा ताकि भविष्य में प्रदेश में ऐसे मामलों पर रोक लग सके और प्रदेश में अनैतिक काम करने वालो पर शिकंजा कसा जाए। इस मामले में पुलिस सक्रिय रही तो मामले की सारी गुत्थियां भी सुलझेगी और दोषी भी बेनकाब होगें। सैक्स रैकेट चलाने वाले दलालों को हवालात में डालना चाहिए भले ही इन युवतियों को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है परन्तु देवभूमि पर लगा यह दाग कैसे मिटेगा। वक्त अभी संभलने का है। दलालों को सरेआम बेनकाब किया जाए यह प्रदेश के हित में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *