सुरभि न्यूज़ ब्युरो
शिमला, 18 अगस्त
शिमला के शैमरॉक रोजेस स्कूल कच्चीघाटी के स्कूली बच्चों ने रक्षाबंधन बड़े धूम -धाम के साथ मनाया। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चट्टानी ने बच्चों को कहा कि रक्षाबंधन हिन्दुओ का महत्वपूर्ण पर्व है, जो भारत के सभी हिस्सों में मनाया जाता है। भारत के अलावा यह पर्व विश्व भर मे जहां पर हिन्दू धर्म के लोग रहते है, वहा इस पर्व को भाई बहनों के बीच मनाया जाता है। प्रीति चट्टानी ने कहा भाई बहन का यह त्यौहार प्रति वर्ष मनाया जाता है जिसे हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा से मनाया जाता हैं जो कि ज्यादातर अंग्रेजी पंचाग के अनुसार अगस्त माह में आता है।
रक्षाबंधन भाई बहनों के बीच मनाया जाने वाला पर्व है इस दिन बहन अपने भाइयों को रक्षाधागा बंधती है और भाई अपनी बहनो को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते है। इस त्यौहार के दिन सभी भाई बदन एक साथ भगवान की पूजा आदि करके आशीर्वाद प्राप्त करते है। वहीं शैमराक रोजेस स्कूल के बच्चों ने रक्षाबंधन बड़े धूमधाम के साथ मनाया और छोटे नन्हें बच्चों ने राखी बांध कर यह पर्व बनाया।