जिला कुल्लू के नग्गर में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में चोरों ने तीन किलो सात सौ ग्राम चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

नग्गर, 18 अगस्त

कुल्लू जिले के पतलीकूहल थाना के अंतर्गत धरोहर गांव नग्गर में माता त्रिपुरा सुंदरी के मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है

देर रात चोरों ने माता त्रिपुरा सुंदरी के मंदिर से तीन किलो सात सौ ग्राम चांदी के आभूषणों और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है।

पुलिस थाना प्रभारी रजत शर्मा ने बताया की देर रात चोरों ने मंदिर के गेट की कड़ी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे चांदी के आभूषणों और माता के अन्य सामान को चोरी कर लिया।

चोरी किए सामान में चांदी का बड़ा व छोटा छत, बड़ा और छोटा मुकुट, धनुष और नौ बाण, पांच चांदी के नेत्र, चांदी की कटोरी और अन्य चांदी की कीमती वस्तुएं शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुल्लू पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गोकुल चद्रन कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

माता त्रिपुरा सुंदरी नग्गर के कारदार जोगिंदर आचार्य ने बताया कि माता त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यहां पर अक्सर श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में अधिक गश्त करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *