सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
इस वर्ष 19 अगस्त आज रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाने के चलते छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी की महिलाएं व युवतियां एक माह पूर्व से दूरदराज में गए अपने भाइयों की कलाई में राखियां बाजारों से खरीदकर भेजना शुरू कर दिया है वहीँ अब गत चार दिनों से दोनों घाटियों के मुख्य बरोट बाज़ार सहित लक्कड़ बाजार, मुल्थान, लोहारडी, टिक्कन, थल्टूखोड आदि बाजारों में राखियों की दुकानों से महिलाएं राखियां खरीदती हुई दिखाई दी। इस पवित्र त्यौहार के चलते खासकर महिलाएं व युवतियां बेहद खुश दिखाई दे रही है। रक्षा बंधन के चलते सुप्रसिद्ध पंडित उदय शर्मा ने महिलाओं व युवतियों को आज अपने भाइयों
को राखी बाँधने का शुभ समय के बारे में बताया है कि सोमवार को दोपहर 1 बजकर 48 मिनट से शाम 4 बजकर 25 मिनट तक का समय राखी बांधने के शुभ मुहूर्त है। उन्होंने बताया कि आज सोमवार सुबह 9 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 54 मिनट तक बेशक भद्र पूंछ है मगर फिर भी दोपहर बाद के शुभ मुहूर्त के समय किसी कारण वश किसी बहनों व भाई बहनों को परेशानी आ रही है तो वे सुबह वाले इस समय भी अपने भाइयो को
राखी बाँध सकती है।