सुरभि न्यूज़ ब्युरो
मनाली, 19 अगस्त
मनाली के पर्यावरणविद किशन लाल पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कई वर्षों से प्रयासरत है और आगे भी अपने संघर्ष में जुटे हुए है। उनकी बेटी कल्पना ठाकुर भी उनके नक्शे कदमों में चलकर पर्यवरण को बचाने में जुटी हुई है। कल्पना ठाकुर ने बताया कि जब में तीन साल की थी तो मैने एक पेड़ को भाई बनाकर राखी बांधना शुरू किया था ताकि काटते हुए जंगलो को बचाया जा सके। आज तक हम सभी राखी के पर्व पर पौधारोपण करने के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण एवं संबर्धन के लिए लोगों व पर्यगकों को जागरूक कर रहे है। हमारी देवभूमि हरि भरी रहे। देखें वीडियो :-