Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा,
आनी वाह्य सिराज क्षेत्र को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने बाले एनएच 305 सड़क मार्ग के मध्य फडैल नाला नामक स्थान के पास पिछले दिनों भारी वर्षा के कारण भूस्खलन होने से मार्ग छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द हो गया था, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों और जिला मुख्यालय जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ऐसे में एनएच प्राधिकरण उपमंडल आनी ने मार्ग बहाली के लिए अबरुद्ध स्थल में भारी जोखिम उठाकर मशीनरी से कार्य में तेजी लाई और मंगलवार को मार्ग छोटे बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया। मार्ग बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है।
एनएच उपमंडल आनी के सहायक अभियंता ईंजीनियर आरएम शर्मा ने बताया कि एनएच 305 में आनी से कमांद् के मध्य फडैल नाला नामक स्थल एनएच प्राधिकारण के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। यहाँ सड़क के पीछे की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है और ऐसे में वाहन चालकों को इस स्थल से गुजरते समय खतरे का अंदेशा बना हुआ है। लोगों ने इस स्थल के स्थाई समाधान की मांग उठाई है।