सुरभि न्यूज़
रंजीत लाहौली, केलंग
जानजातीय जिला लाहौल घाटी के यांगला गांव में गलेशियर गिरने से सिंचाई का पानी बंद हो गया। बीते सोमवार को भ्रेण्ड नाले में गलेशियर गिरने से यांगला के लिए सिंचाई का पानी बंद हो गया है। अभी गांव में सिंचाई के लिए बिल्कुल भी पानी नही है इससे पहले भी गांव के लोगों ने अपने पैसे लगा कर नेपालियों से पानी गांव तक पहुंचवाया था।
विधायक ने भी विभाग से लेवर भिजवाई लेकिन उन्होंने काम अधूरा छोड़ दिया। हालात ये हैं कि फिर गांव के लोगों को इस गलेशियर से अपने बलबूते भिड़ना पड़ रहा। पानी निकलने में कितना समय लगेगा ये भी नही पता जबकि आजकल सब्जी का काम जोरों पर है। उधर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता हरिप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि पानी की लाइन की मरम्मत हो रही है जल्द ही गांव में पानी की आपूर्ति वहाल कर दी जाएगी।