जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के त्रिलोकी नाथ में आयोजित पोरि मेले की कवरेज में देवता के कथित गूर ने महिला पत्रकार पर किया हमला

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 21 अगस्त

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के त्रिलोकी नाथ आयोजित 16 से 18 अगस्त तक पोरि मेले की कवरेज करने गई महिला पत्रकार कमलेश वर्मा पर एक गूर ने अचानक हमला कर दिया। जिससे महिला पत्रकार गंभीर तौर पर घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार कमलेश वर्मा बीते दिनों पोरि मेले की कवरेज करने के लिए त्रिलोकी नाथ पहुंची थी। वह कार्यक्रम की कवरेज कर रही थी, कि इसी दौरान एक कथित गूर ने सामने से आकर कमलेश वर्मा के सिर पर लोहे के भारी भरकम सांगल से प्रहार कर दिया। जिससे कमलेश के सिर पर अंदरुनी भारी चोट पहुंची। इतना ही नहीं बल्कि उसके दांत व जबड़ा भी हिल गया है। उसे लगातार सिर में दर्द हो रहा है और भोजन करने में भी दिक्कत आ रही है।

कमलेश वर्मा ने बताया कि हमले के बाद उसे कुछ लोग उदयपुर थाने ले गए। जहां पर उसने कथित गूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाही तो उसे समय वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि मैडम आपको तो देवता का आशीर्वाद मिल गया। ऐसे में एफआईआर क्या करनी, यह देवता और देवआस्था का मामला है। हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से एक स्टेटमेंट लिखी और उसे साइन करने के लिए कहा। कमलेश के मुताबिक उस समय उसकी स्थिति बेहद खराब थी और वह ठीक से न तो बोल पा रही थी और न ही पढ़ पा रही थी।

कमलेश ने बताया कि पुलिस कर्मचारी उसे मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले गए। वहां पर भी मौजूद महिला डॉक्टर ने उसे ही प्रवचन देना शुरू कर दिए कि देवता के गूर का मामला है, कंप्लेंट करके कोई फायदा नहीं होगा। वर्मा के मुताबिक डॉक्टर ने उसका पूरी तरह चेकअप न करके एक टेटनस का इंजेक्शन लगाकर मेडिकल की महज औपचारिकता पूरी करके वापस भेज दिया।

आखिर निराश होकर दूसरे दिन कमलेश वर्मा ने लाहुल स्पीति के एसपी मयंक चौधरी से मिलकर एफआईआर दर्ज करवाई और अपनी पूरी बात उनको सुनाई। वर्मा ने एफआईआर में उदयपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उंगलिया उठाई है कि उदयपुर पुलिस ने सही ढंग से कार्रवाई करने के बजाय उसे ही प्रवचन देने शुरू कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्सक के खिलाफ भी एफ़आईआर में लिखवाया है कि महिला चिकित्सक ने उसका सही ढंग से उपचार करने के बजाय महज औपचारिकता भर पुरी करके वापिस भेज दिया।

कमलेश वर्मा ने एसपी मयंक चौधरी से आग्रह किया है कि उक्त गूर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि देव आस्था की आड़ में उस पर बेवजह हमला करने वाले कथित गूर को सजा मिल सके, जबकि वहां पर उसके साथ और पत्रकार भी कार्यक्रम की कवरेज कर रहे थे। लेकिन उन्हें किनारे करते हुए कथित गूर ने उसके सिर पर ही सांगल के साथ जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है जिससे उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति काफी खराब बनी हुई है।

वहीं, इस मसले पर हिमाचल डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष धर्मचंद यादव व महासचिव प्रताप अरनोट ने लाहुल स्पीति के एसएसपी मयंक चौधरी से बात करके उक्त गूर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि भविष्य में इस तरह के पाखंडी गूरों पर देव कार्य में पाबंदी लगाई जा सके। उन्होंने त्रिलोकी नाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से भी आग्रह किया है की देव कारज व देवता की आड़ लेकर इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में देवता की आड़ में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *