जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में रंगमंच कर्मी देस राज छात्रों को सिखा रहे है रंगमंच व अभिनय की बारीकियां

Listen to this article

सुरभि न्यूज
पांगी, किलाड़

हिमाचल के लाहौल से लगते जनजातीय क्षेत्र पांगी में भी रंगमंच की गतिविधियों की शुरूआत हो गई है। यह शुरूआत की है उसी क्षेत्र के युवा रंगकर्मी देस राज ने जिसने लगभग पांच वर्षों तक प्रसिद् व रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर से रंगमंच व अभिनय की बारीकियां सीख कर अपनी किस्मत फिल्मों आज़माने के लिए मुम्बई का रूख किया और कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला और फिल्मों में स्थापित होने के लिए संघर्ष जारी है।

इसी बीच देस राज ने अपने गृह क्षेत्र पांगी में भी रंगमंच के माध्यम से अभिनय व रंगमंच के क्षेत्र में शौक रखने वाले युवाओं के साथ नाट्य कार्यशालाएं करने का निर्णय लिया ताकि उन युवाओं को रंगमंच से लेकर फिल्म तक के सफर की सही जानकारी मिल सके और अगर मायानगरी में अपनी किस्मत आज़माने जाना है तो पूरी तैयारी के साथ जाएं।

देस राज का कहना है कि मुम्बई में बहुत से युवा विना तैयारी के ही पहुंच जाते हैं और फिर कामयाब नहीं हो पाते। इसी मकसद से मैं अपने क्षेत्र के युवाओं के साथ रंगमंच की कार्यशालाएं कर रहा हूं। अपने नाटक ग्रुप ‘लिबरल थिएटर’ पांगी के बेनर तले देस राज ने शहीद दीना नाथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुर्थी में छात्रों के साथ 18 दिवसीय एक निःशुल्क नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला से पनपे नाटक ‘एक वीर की कथा’ जो एक ऐसे जवान की कथा है जो आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए मर जाता है पर आधारित है। नाटक का मंचन पहले पुर्थी स्कूल के प्रांगण में 14 अगस्त को, 15 अगस्त को शौर पंचायत में, 18 अगस्त को रेई पंचायत में तथा 20 अगस्त को पुर्थी पंचायत में सफलतापूर्वक मंचन किया गया।

बहुत से ग्रांमीणों ने इस नाटक को देखा और सराहा। नाटक में रिया, किरण, कविता, राजेन्द्र, साहिल, गुलशन,  मनीषा,  शीतल, चन्द्रकला, नरेन्द्र, पूनम, मोहित, ऋषव, दीपक, श्रुति, सुमन, साक्षी, शक्ति, अमरीश, मोहित, देवी सिंह आदि बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *