सुरभि न्यूज
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की वरधान पंचायत के लचकंडी गाँव में हिमालयन आरआरए वर्षा आधरित कृषि कार्यक्रम के तहत थल्टूखोड में स्थित एसआरडीए संस्था द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गयाए जिसमें पंचायत के विभिन्न गाँवों के लगभग 30 किसानों ने भाग लिया।
बैठक में संदर्भ व्यक्ति पदम श्री से सम्मानित डाक्टर नेक राम शर्मा द्वारा अन्न (मिलेट) की कृषि के साथ प्राकृतिक खेती स्वास्थय के लिए कितनी लाभदायक व महत्वपूर्ण है के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को संदर्भ व्यक्ति कार्यक्रम समन्बयक मनसुख व कार्यक्रम सलाहकार सोवर दत्त द्वारा प्राकृतिक खेती व अन्न (मिलेट) के लाभ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम सलाहकार सोवर दत्त ने बताया कि इस बैठक में उपस्थित किसानों को जीवामृत व धन जीवामृत बनाने की विधि बताई तथा उन्हें घोल बनाना भी सिखाया गया। इसके साथ कोदरा के आटे की छाए बनाना भी सिखाई गई। बैठक में उपस्थित किसानों द्वारा गाँव लचकंडी व कढ़ीयाण को रसायन मुक्त खेती का संकल्प लिया। इस बैठक में सक्रिया महिला मंडल की प्रधान रामकी देवी तथा रीता देवी, बिमला देवी, नार्रदा देवी, कृष्ण चंद व श्याम सिंह सक्रीय रहे। इसके साथ इस बैठक में देशी बीजों के संरक्षण व संवर्धन पर भी विस्तृत चर्चा की गई।