सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
सरकार द्वारा चलाई गई एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत छोटाभंगाल में राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लोहारडी में स्वास्थय केन्द्र लोहारडी के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद की अगुवाई में स्वास्थय केन्द्र लोहारडी के परिसर व आसपास के क्षेत्र में पौधे रोपे गए।
स्वास्थय केन्द्र लोहारडी के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद ने बताया कि इस दौरान देवदार सहित विभिन्न प्रकार की प्रजातियों
के पौधे रोपे गए तथा भविष्य में उनकी सही ढंग से देखरेख करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से अहवान किया है कि वे जंगलों को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और जरूरत पड़ने पर ही एक पेड़ काटने के बाद कम से कम दस पेड़ भी लगाने का अपना कर्तव्य समझें।
इस मौके पर डाक्टर अंकुश प्रसाद के साथ फार्मासिस्ट रोहित ठाकुर, पोलिंग पंचायत के उप प्रधान छांगा राम सहित लोहारडी क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।