सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 25 अगस्त
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने पटवार वृत्त शिल्लीहार के खनोरनी जंगल में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक बड़े भूभाग, करीब 10 बीघा जंगली भूमी पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भांग की बिजाई की थी।
एएनटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा ने जानकारी देेते हुए बताया कि उपरोक्त फॉरेस्ट भूमी पर अवैध रूप से उगाई गई इस भांग के करीब पांच लाख पौधों को एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने मौका पर नष्ट किया तथा इस संदर्भ में पुलिस थाना भुंतर में अज्ञात वक्तियों के खिलाफ दो मुकदमें एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किए हैं।
इसके इलावा इस एरिया (जंगल) में और भी कुछ जगह पर कुछ लोगो द्वारा बड़ी मात्रा में भांग की अवैध बिजाई की सूचना है जिसे जल्द ही नष्ट किया जायेगा तथा इस भांग की अवैध बिजाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।