जोगिन्दर नगर में चोरी व चिट्टे के खिलाफ अभियान शुरू, सैंकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 25 अगस्त

जोगिन्दर नगर उपमंडल में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के दोषियों तथा चिट्टा नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में चौंतड़ा में प्रदर्शन करते हुए चोरी और चिट्टा रोको अभियान की शुरुआत की गई।

इस प्रदर्शन में किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं टिकरी मुशैहरा पंचायत के प्रधान रविंदर कुमार, किसान सभा चौंतड़ा जोन की अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा, भगत राम, प्रताप चंद, सुदर्शन वालिया, पवन कुमार, श्याम लाल, सोनू, संजय कुमार, पिंटू, पूर्ण चंद, कृष्णा देवी, मंजु देवी लता, सुमना व वीना सहित सहित नौ पंचायतों के सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सुक्का बाग मेला मैदान से पुलिस चौकी तक प्रदर्शन किया गया तथा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को तथा चौकी प्रभारी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेषक व पुलिस अधीक्षक मंडी को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाएं में  अधिकांश चोर पकड़े नहीं गए जो चिंताजनक हैं। जिससे घटनाओं को अंजाम देने वालों का हौंसला बढ़ता है। उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं की आड़ में कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाने तथा समुदाय विशेष एवं प्रवासी मजदूरों के खिलाफ झूठा और घृणित आरोप लगा रहे हैं जिससे भी लोग दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में पिछले कुछ वर्षों में चिट्टे का प्रकोप काफी बढ़ गया है। चिट्टा व अन्य नशा तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाना वेहद जरूरी है अन्यथा चिट्टे की चपेट में आ कर कई किशोरों एवं युवाओं की ज़िंदगी तबाह हो जाएगी।

पिछले दिनों कुछ लोगों ने डंडों और हथियारों से लैस युवाओं की फौज साथ ले कर दुकानों समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाकर धमकाया तथा जबरन उनसे पहचान पत्र आदि दिखाने को कहा। कुछ लोग एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में पहुँच कर वहाँ मौजूद लोगों को धमकाते रहे जबकि वहां पर पुलिस के जवान भी सब कुछ देख रहे थे परन्तु हैरानी की बात यह है कि किसी ने भी प्रवासी मजदूरों को धमकाने वालों को रोका नहीं जिससे कानून व्यवस्था का पता स्वयं ही चल जाता है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग सोची समझी रणनीति के तहत समुदाय विशेष के लोगों की झूठी फोटो लगाकर उनको चोर या हत्यारे का लेवल लगा कर सोश्ल मीडिया में झूठा प्रचार कर रहे हैं जिससे बेवजह दहशत व नफरत फैलती रही है। कुछ लोग जानबूझ कर स्थानीय चोरों की हरकतों पर पर्दा डालकर समुदाय विशेष या बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को इन सब चोरियों के लिए ज़िम्मेवार ठहरा रहे हैं, जिससे वे लोग नफरत फैलाने के साथ-साथ असली चोरों को बचाने का काम बखूबी कर रहे हैं। ऐसे लोग जानबूझ कर कानून व्यवस्था को स्वयं खराब करके सरकार को इसके लिए ज़िम्मेवार ठहराते हैं। ऐसे झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को कडी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले किसी भी धर्म, जाति, स्थानीय लोकल या बाहरी राज्यों से हो, उनके खिलाफ एक समान पुलिस एवं प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चोरी की वारदातों में अभी तक अधिकाश स्थानीय लोकल लोग पकडे गए हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस को बिना किसी भेदभाव व दबाव में न आकर असली चोरों को पकड़ने में कडी कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि आम जनता का कानून व्यवस्था पर भरोसा बना रहे तथा जो लोग ऐसी घटानाओं की आड़ में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं उन पर भी सख्ती से नकेल कसी जाए।

 

किसान सभा द्वारा चलाए जा रहे चिट्टे के खिलाफ अभियान के तहत अपील करते हुए कुशाल भारद्वाज ने कहा कि चिट्टा व अन्य नशे के सौदागरों को राजनीतिक की शह व पनाह मिलती है, जिस कारण पुलिस भी तस्करों के खिलाफ कार्यवाही से बचती है जिससे चिट्टे व अन्य नशे का अवैध धंधा बढ़ता जाता है।

इस नशे के मकड़जाल में फंस कर कई युवाओं की जान चली गई है तथा कई इस नशे की चपेट में है। पुलिस लोगों को चिट्टे सहित पकड़ती तो है, लेकिन इनमें अधिकांश चिट्टे के नशेडी होते है, जबकि चिट्टे के बड़े तस्करों व स्मगलरों को नहीं पकड़ा गया है। जब तक इन नशे के बड़े तस्करों व स्मगलरों को नहीं पकड़ा जाता है तब तक चिट्टे के अवैध कारोबार को रोकना असंभव है।

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती चोरियों का एक बड़ा कारण चिट्टे के नशे की लत के शिकार लोग है जो नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यदि चिट्टे पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिल जाती है तो चोरी की घटानाओं में स्वतः ही कमी आ जाएगी।

किसान सभा ने मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को दिए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि चोरी की घटनाओं व चिट्टे के अवैध धंधे को रोकने के लिए जोगिन्दर नगर थाना सहित बस्सी, चौंतड़ा व लडभड़ोल पुलिस चौकियों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाया जाये। पुलिस गश्त बढ़ाकर नशा तस्करों व चोरों की धरपकड़ तेज की जाये तथा संलिप्त किसी को भी बख्शा न जाये। उन्होंने मांग की है कि चोरी की घटनाओं की आड़ में समुदाय विशेष व प्रवासी मजदूरों के खिलाफ घृणित प्रचार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएँ ताकि हर नागरिक बिना भय के अपनी दिहाड़ी-मजदूरी कर सके।

सांप्रदायिक नफरत तथा झूठी खबरें व अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जोगिन्दर नगर उपमंडल में पुलिस उपअधीक्षक पद सृजित कर कार्यालय खोला जाये। जनसभा को रविंदर कुमार, नीलम वर्मा, प्रताप चंद व सुदर्शन वालिया ने भी संबोधित किया तथा चोरी व चिट्टे विरोधी इस अभियान में सबसे जुडने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *