जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा मेजर ध्यानचंद की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर इस वर्ष 17 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज को स्वच्छता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर संपूर्ण ढालपुर खेल परिसर की साफ सफाई की गई। खेल मैदान में पड़े हुए पत्थरों व पोलिथीन को उठाया गया तथा मैदान में लगी झाड़ियों को साफ किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के अधिकारी व संपूर्ण कर्मचारी, खेलो इंडिया लघु वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र जिला बॉक्सिंग संघ, जिला कुल्लू बास्केटबॉल संघ, फुटबॉल संघ के प्रशिक्षकों तथा उनके खिलाड़ियों द्वारा श्रमदान किया गया। इस कार्यक्रम में 180 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कविता ठाकुर ने कहा कि कल 28 अगस्त को इसी कड़ी में पौधारोपण किया जाएगा तथा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।