हादसा : चंबा के भरमौर-भरमाणी सड़क मार्ग पर मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, 10 घायल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

भरमौर, चंबा : 28 अगस्त

आज बुधवार सुबह मणिमहेश यात्रा के दौरान एक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

हादसा भरमौर-भरमाणी सड़क मार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जबकि हादसे में वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे उस समय हुआ जब पंजाब के पठानकोट के श्रद्धालु चौरासी मंदिर में शीश नवाने के बाद भरमाणी माता के मंदिर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि डंगा धंसने की वजह से हादसा हुआ। बोलेरो कैंपर में 13 श्रद्धालु सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब वाहन तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और सीधा गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को भरमौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

भरमौर के एसडीएम के एस राणा ने बताया कि 4 गंभीर रूप से घायलों को टांडा रैफर किया गया है, जबकि 6 का भरमौर अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह श्रद्धालु मणिमहेश की यात्रा पर जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *