सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में नेशनल स्पेस डे के उपलक्ष्य में अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित चित्रकला ए पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला प्रभारी श्यामानंद ने की। पाठशाला के स्टाफ तथा सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अंतरिक्ष दिवस प्रतिज्ञा ली।
इस उपलक्ष्य में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में प्रवक्ता निहाल ठाकुर ए, उच्च वर्ग में प्रवक्ता धर्मेंद्र वर्मा तथा माध्यमिक वर्ग में विज्ञान अध्यापक सतीश कुमार ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया जबकि चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन विज्ञान अध्यापक रणजीत कुमार ने किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में मनीषा तथा लक्षिता ने प्रथम, निक्की तथा शिवानी शर्मा ने द्वितीय और नीरज तथा सुनिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च वर्ग प्रश्नोत्तरी में हिमांशु तथा कनिष्क ने प्रथम, तन्मय तथा सचिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि भास्कर और रोनित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार माध्यमिक वर्ग प्रश्नोत्तरी में आयुष, नयन सूद तथा अंशुल ने प्रथम, अभिनय कश्यप, गौरव तथा निखिल ने द्वितीय और साहिल, शिवम तथा गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में नेहा ने प्रथम, कशिश ने द्वितीय तथा दिव्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग पेंटिंग में नयन सूद ने प्रथम, शिवम ठाकुर ने द्वितीय तथा रजत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्यामानंद ने इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को नेशनल स्पेस डे की बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के सभी विद्यार्थी तथा स्टाफ उपस्थित रहे।