सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्द्र नगर, 6 सितंबर
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों पर जोगिन्दर नगर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
थाना प्रभारी जोगिन्दर नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 2:30 बजे, एएसआई लाल चन्द और उनकी टीम सरकारी वाहन में गश्त पर थे कि गुम्मा बाजार के पास तीन व्यक्तियों से मिले। पुलिस की गाड़ी को देखकर उन्होंने रुकने का इशारा किया और बताया कि टैम्पू (HP29C-8877) में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है, जो घटासनी की ओर जा रही है।
घटासनी में टैम्पू की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद, गुम्मा से खारसा जाने वाली लिंक रोड पर, चीड़ के जंगल में दो अलग-अलग स्थानों पर गत्ते की पेटियां पाई गईं, जिनमें कुल 135 पेटियां अवैध शराब और 3 पेटियां बीयर थीं। बरामद की गई शराब में रॉयल स्टेग, मेक्डावल, ब्लेंडर प्राईस, उना नम्बर -1, संतरा और तब्रोग बियर शामिल हैं।
बरामदगी की गई अवैध शराब व् बियर को वर्षा से बचाने के लिए, इसे निजी वाहनों में लोड करके सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया जिसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई।
यह अवैध शराब और बीयर धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कब्जे में ली गई है और टैम्पू चालक/मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को पंजीकृत किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने सभी से अपील की है कि हमारी कोशिशों में सहयोग करें और अपने समुदाय को सुरक्षित रखें।