सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी में राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेहर में स्वास्थय विभाग की ओर से अनीमिया से सम्बन्धित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्यातिथि के रूप में लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर ने शिरकत की।शिविर में क्षेत्र के 120 लोगों के स्वास्थय की जाँच की गई इन्हमें में से 50 युवतियों और महिलाओं ने बढ़चढ़ भाग लिया।
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेहर के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद ने बताया कि जिसमें से 30 युवतियों की ऊँचाई कम होने के कारण अनीमिया युक्त पाई गई, जिसके चलते उन युवतियों को खान–पान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मुहैया की गई। इसके साथ–साथ उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाने की सलाह भी दी गई।
इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेहर के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद के साथ स्वपन कुमार, रोहित कुमार, आशा वर्कर मधु ठाकुर और स्वास्थय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नोट- प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेहर में आयोजित अनिमिया से सम्बन्धित शिविर के उपरांत युवतियों व
महिलाओं के साथ उपस्थित प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तरमेहर के प्रभारी के डाक्टर अंकुश प्रसाद , स्टाफ तथा
स्थानीय आशा वर्कर का फोटो भी भेज दिया गया है |