सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
शिक्षा खण्ड आनी के अंतर्गत राजकीय मिडल स्कूल करेड़ में गुरुवार को स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें अभिभावकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रभारी मुख्याध्यापक राजेश शर्मा ने बताया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम में स्कूलों में शिक्षण कार्यों को रोचक बनाने पर चर्चा की गई।
जिसमें अभिभावकों से भी परस्पर संवाद के द्वारा राय ली गई। राजेश शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रशासन व स्कूल प्रबन्धन समिति के परस्पर समंन्वय से ही स्कूल में बच्चों के पठन पाठन और अन्य गतिविधियों में सुधार लाया जा सकता है।
स्कूल शिक्षा संवाद के उपरांत, स्कूल में शिक्षक दिवस भी मनाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उन्हें पुष्प गुच्छ तथा उपहार देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर विद्यालय के शास्त्री रजनीश शर्मा सहित स्कूल एसएमसी के पदाधिकारी व सदस्य तथा स्कूल का समस्त स्टाफ् व अभिभावक मौजूद रहे।