सुरभि न्यूज़
सुरेंद्र मिन्हास, बिलासपुर
कल्याण कला मन्च बिलासपुर ने अपनी नियमित मासिक कला कलम सन्गोष्ठी में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान करने वालों को सम्मान वा प्रोत्साहन देने की कड़ी में गत दिन दो विभूतियों को सम्मानित किया।
वरिष्ठ नागरिक सभागार रौडा सैक्टर बिलासपुर में हुए एक आयोजन में मंच के पदाधिकारियों और चालीस से अधिक सदस्यों ने क्षेत्र के शिक्षाविद और समाजसेवी मस्त राम वर्मा को काले बाबा समाजसेवा सम्मान-24 और सेवनिवृत्त प्रधानाचार्य एवं संगीतज्ञ नरेंदर दत्त शर्मा को काले बाबा संगीत विशेषज्ञ सम्मान-24 से अलंकृत किया। उन्हें बैज, पुष्पाहार, पवित्र चुनरी, सम्मान प्रमाण पत्र और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।
गत दिन मंच प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास की अध्यक्षता और प्रबंधक चन्द्र शेखर पंत के सानिध्य में हुई बैठक का शुभारंभ सरस्वती माता और ओ काले बाबा के विग्रहों को पुष्पाहार और दीप प्रज्वालित करके किया। सरस्वती वन्दना सेवनिवृत्त प्रधानाचार्य जीत राम सुमन ने गा कर प्रस्तुत की। कार्यक्रम का मन्च सन्चालन तृप्ता कौर मुसाफिर ने बेहतरीन अंदाज में किया और वयोवृद्ध सदस्या चिन्ता देवी भारद्वाज, कर्मवीर कंडेरा, श्याम सुन्दर सहित कई सदस्यों ने भजन वा गीत प्रस्तुत किये।
मंच के प्रधान ने बताया कि मंच जिला भर में संस्कृति, कला, भाषा, रिवाजोंऔर परम्पराओं को संरक्षित और पल्लवित करने का प्रयास कर रहा है। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि मस्त राम वर्मा ने मंच की गतिविधियों की उन्मुक्त कंठ से सराहना की और अपनी तरफ से मन्च को 1100 रुपए भेंट किये। मंच के संयोजक अमर नाथ धीमान ने कार्यक्रम में आये सभी विद्वानों और कलाकारों का धन्यवाद वयक्त किया।