सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
बाल विकास परियोजना द्रंग के तत्वावधान में महिला और बाल विकास विभाग के वृत्त टिक्कन के अंतर्गत वृत्त स्तरीय पोषण शिविर का आयोजन आँगनबाड़ी केन्द्र ढरांगण में किया गया है। इस शिविर की अध्यक्षता बरोट पंचायत के उपप्रधान अनिल कुमार द्वारा की।
इस दौरान वृत टिक्कन के सुपरवाइजर जगदेव ने पोषण अभियान को लेकर विस्तारपूर्वक बात रखी, जिसमें आज के समय में पोषण की महत्वा के साथ महिलाओं और किशोरियों में अनीमिया, बच्चों में कुपोषण और सामान्य लोगों में पोषण के प्रति लापरवाही और फास्टफ़ूड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान गर्भवती माताएं, धात्री माताएं और बच्चे को किस तरह का आहार लेना चाहिए इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकरी दी गई।
इस शिविर में स्थानीय आंगनबाडी कार्यकर्ता सकीना देवी, रामकली देवी, शेवरी देवी, रीना देवी, रीता देवी, मीना देवी और लता देवी सहित महिला मंडल ढरांगण की 90 महिलाएं उपस्थित रही।