जिला सोलन में डाकघर से नगदी व दस्तावेज लेकर शाखा पोस्ट मास्टर फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article
सुरभि न्यूज
सोलन, 11 सितंबर
जिला के कोटी डाकघर से नगदी व आवश्यक दस्तावेज लेकर फरार हुए शाखा पोस्ट मास्टर को कुनिहार पुलिस ने काफी दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त को अमित कुमार गांव छोटा खुडा खुर्द तह० व जिला अम्बाला हरियाणा निरीक्षक सुबाथू उपमण्डल ने पुलिस थाना कुनिहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इसी साल 22 जून को मोनू कुमार मुख्य डाकघर हमीरपुर से स्थानान्तरित होकर बतौर शाखा पोस्ट मास्टर कोटी में आया था।
उसके बाद 30 जुलाई को उसे सहायक शाखा पोस्ट मास्टर कोटी ने सूचित किया कि 27 जुलाई से मोनू कुमार शाखा डाकघर से 52392रू. की नकदी व कार्यालय के उपकरण तथा जरूरी कागजात के साथ गायब है। बताया कि उसने उसके मोबाईल पर भी सम्पर्क किया। परन्तु उसका मोबाईल भी स्विच ऑफ आ रहा है। अभी तक उसका कोई पता न चला है। जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जाँच के दौरान 10 सितंबर को आरोपी 29 वर्षीय मोनू पुत्र स्व० रणजीत सिंह निवासी गांव व डा० दरूही विकासनगर तह० व जिला हमीरपुर हि०प्र० को पुलिस थाना कुनिहार की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपी से डाकखाना की सरकारी मोहर, एक डिवाइस, सरकारी मोबाइल फ़ोन व कार्यालय आर्डर बुक बरामद की गई है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *