जिला कुल्लू के मनाली एथलीट खिलाड़ी तेंजिन डोलमा ने जीता गोल्ड मेडल, वर्ड चैंपियनशिप के लिओये हुआ चयन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 13 सितंबर

  • वर्ड चैंपियनशिप की ट्रेनिंग के लिए प्रदेश सरकार से आर्थिक  सहायता के लिए लगाई गुहार 

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के कोठी और लाहुल-स्पीति जिला की रहने वाली एथलीट खिलाड़ी तेंजिन डोलमा ने गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश जिला कुल्लू का नाम रोशन किया है। आज अपने  गृह क्षेत्र कुल्लू में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

तेंजिन डोलमा ने लद्धाख में 5 और 6 सितंबर को हुई इंटर  नेशनल प्रतियोगिता में 122 किलोमीटर मैराथन में गोल्ड मेडल हासिल किया। मैराथन में गोल्ड मेडल जीतने के बाद तेंजिन डोलमा का अब वर्ल्ड चैपिंयनशिप के लिए चयन हुआ है।

कुल्लू पहुंचने पर गोल्ड मेडलिस्ट तेंजिन डोलमा ने कहा कि उन्होंने कड़ी चुनौतियों को पार कर गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि वह लद्धाख मैराथन में हिमाचल से अकेली थीं जिसका अब वर्ड चैंपियनशिप के चयन हुआ है। डोलमा ने अभी तक 121 मैराथन में भाग लिया है जो सभी 100 किलोमीटर से ऊपर है।

उन्होंने कहा कि वर्ड चैंपियनशिप की ट्रेनिंग के लिए आर्थिक  सहायता की अति आवश्यकता है। तेंजिन डोलमा ने सरकार से आग्रह किया है कि वर्ड चैंपियनशिप की ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। तेंजिन डोलमा ने लाहौल स्पीति घाटी के एक दूरदराज के गांव से होने के कारण, संसाधनों की भारी कमी के बावजूद दौड़ने के अपने जुनून को जीवित रखा और बहुत ही कम समय में विभिन्न दौड़ों में भाग लेकर जीत हासिल की है। डोलमा ने सरकार से नारजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक तो इस तरह की प्रतिस्पर्धा में बहुत कम महिलाएं भाग लेती हैं लेकिन सरकार कोई सहायता नहीं करती है जिससे बहुत सारी प्रतिभाएं बिच में ही हौंसला छोड़ देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *