सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 13 सितंबर
जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया दी कि अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय कुल्लू दशहरा उत्सव-2024, 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है। जिसके लिए ढालपुर मैदान में विभिन्न प्रकार की दुकानें, प्रदर्शनियां और वाणिज्यिक कार्य आदि के लिए प्लॉटों की नीलामी, समिति द्वारा निम्न सारणी के अनुसार की जायेगी।
20 सितंबर को रेडीमेड गारमेंट मार्केट, बर्तन बाजार, टेंट मार्केट (नजदीक क्रिकेट पिच)। टैक्सी स्टैंड के नजदीक फल व जूस की दुकान के लिए।
21 सितंबर होटल/ढाबा, मोमो थुक्पा (चाट, करोकरी), लोकल झूले टी स्टॉल, कृषि एवं बागवानी उपकरण के लिए।
23 सितंबर पुरानी हलवाई मार्केट (मेन रोड) हल्वाई मार्केट, लोकल आर्टिकल।
24 व 25 सितंबर प्रदर्शनी मैदान (सरकारी/ गैर सरकारी) , प्रदर्शनी मैदान (खाने पीने के स्टॉल)
26.सितंबर मीना बाजार-। मीना बाजार-2
27 व 28 सितंबर ओपन स्पेस। अनुपस्थित दुकानदारों को प्लॉट लेने हेतु अंतिम अवसर, अन्य मार्केट।
29 व 30 सितंबर होजरी मार्केट (खुली बोली)। शेष दुकानों/प्लॉट आवंटन के हेतु खुली नीलामी की जायेगी ।
अधिक जानकारी के लिए जिला कुल्लू की वेबसाईट hpkullu.nic.in देखें।