सुरभि न्यूज़
शिमला, 14 सितंबर
प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला शिमला के कोटखाई में नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दिल्ली निवासी सहित तीन तस्करों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
कोटखाई पुलिस को पिछले कई दिनों से हो रही ड्रग की सप्लाई के बारे में सुचना मिल रही थी। पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए तस्करों को धर दबोच लिया। जानकारी के अनुसार एएसआई करण नेगी अपने स्टाफ के साथ कोकुनाला में गश्त कर रहे थे, तो मुखबिर से सूचना मिली कि कोटखाई में रहने वाली महिला सुमन (35) चिट्टा/हेरोइन बेचती है। इस सूचना पर पुलिस दल ने सुमन के कमरे में छापा मारा। पुलिस ने तलाशी के दौरान कमरे से 30 ग्राम चिट्टा बरामद कर कब्जे में लिया। कमरे में सुमन के अलावा कोटखाई निवासी रंजन (35) और दिल्ली निवासी कमल (46) मौजूद थे।
पुलिस की जानकारी के अनुसार इन दोनों पर पहले ही चिट्टा मिलने के मामले दर्ज हैं। रंजन पर कोटखाई और शिमला के बालूगंज थानों में पहले से ही एफआईआर हो चुकी है, जबकि कमल के ख़िलाफ़ ठियोग में एफआईआर हुई है। कमल चिट्टे का पेशेवर तस्कर है जो दिल्ली से चिट्टे की खेप शिमला पहुंचाया करता रहा है।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह इंटर स्टेट ड्रग रैकेट को संचालित कर रहे थे।