सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 14 सितंबर
कुल्लू में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भुंतर की टीम ने तीन युवकों को 9 ग्राम चिट्टा के साथ धरा है।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक कीर्तिकेयन गोकुलचद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पारला भुंतर पुराना पुल के पास पंकज शर्मा के मकान में दबिश दी तो तलाशी के दौरान तीन युवकों के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान सुमन कुमार ( 38 बर्ष) पुत्र स्व0 छब्बी लाल निवासी राउली डाकघर ठेला तहसील व थाना भुन्तर जिला कुल्लू, जय सिंह (35 बर्ष) पुत्र मान सिंह निवासी शरण डाकघर रैला तहसील व थाना सैन्ज जिला कुल्लू व गुरचरण सिंह (19 वर्ष) पुत्र लाभ सिंह निवासी नागंली डाकघर नागली तहसील थाना एयर कमोह, जिला फतेहगढ़ पंजाब के तौर पर हुई है।
उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। मामले की आगामी जांच जारी है।