Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 14 सितम्बर
प्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं समाज सेवी सोनम वांगचू लद्दाख़ को राज्य का दर्जा सहित कई मांगों को लेकर दिल्ली की पदयात्रा पर निकले आज शनिवार को ज़िला लाहौल के ग्राम पंचायत युरनाथ के कियोर गांव पहुंचे।
लाहौल पहुंचने पर वांगचू का घाटी के काग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यात्रा में शामिल लोगों को गांव वालों ने जलपान करवाया। इस स्वागत समारोह में विधायक अनुराधा राणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, अनिल सहगल प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे।
बता दें कि लद्दाख को राज्य का दर्जा, लोकसभा की दो सीटें करने आदि मांगों को लेकर समाजसेवी सोनम वांगचु ने रविवार 1 सितंबर को लेह से दिल्ली के लिए अपनी पदयात्रा शुरू की। इस पैदल यात्रा में करीब 100 से अधिक महिला और पुरुष शामिल है। 2 अक्तूबर को पदयात्रा दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेगी। लाहौल पहुंचने पर सोनम वांगचुक ग्रामीणों से भी मुखातिब हुए।
सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा, ज्योति खन्ना जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया कांग्रेस सेवादल एवं भारत यात्री तथा प्रभारी राजस्थान कांग्रेस सेवा दल, राजेश शर्मा वाइस चेयरमैन जिला परिषद लाहौल स्पीति, किशन कुमार अध्यक्ष सेवादल लाहौल स्पीति, महेश कुमार कुल्लू भी लाहौल से पदयात्रा में जुड़े रहे।