जिला कुल्लू में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी की हासिल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 17 सितंबर

जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा करते हुए पुलिस थाना भुंतर की टीम ने अवैध शराब कि एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

कुल्लू पुलिस अधीक्षक कीर्तिकेयन  गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गड़सा रोड़ बामीनाला के समीप नाकाबंदी के दौरान गड़सा की तरफ से एक कार न0 HP 39E 2259 आई जिसे पूछताछ के लिए रोका गया तो उसमें चालक कृष्ण कुमार (28 वर्ष) पुत्र अमर नाथ गावं माहिस डा0 वारी तहसील सदर जिला कुल्लू (हि0 प्र0) बतलाया और साथ ही पिछे से एक जीप न0 HP 66 6576 आई जिसके उपर निला तरपाल बान्ध रखा था जो जीप के चालक का नाम चन्द लाल (21 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश गांव आरोगी डा0 नेउली तहसील कुल्लू बतलाया।  चैकिंग के दौरान जीप की वोडी में 360 बोतलें मार्का ब्लेन्डर प्राइड, 360 बोतलें मार्का रॉयल स्टैग, 360 बोतलें मार्का संतरा व 540 बोतलें बियर मार्का टूबर्ग (कुल 1620 बोतले अंग्रेजी देशी शराब व वीयर) की बरामद की गई। जो कार न0 HP 39 E 2259 पाइलेट का काम कर रही थी। इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों आरोपी कृष्ण कुमार व चन्द लाल के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की आगामी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *