सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में कॉमर्स विभाग में कॉमर्स सोसायटी का गठन किया गया। जिसमें पलक को प्रधान, रितेश को उप प्रधान, अमन को महासचिव, ईशा को संयुक्त सचिव और प्रिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
सोसायटी के एडवाइजरी बोर्ड में कॉमर्स डिपार्टमेंट के प्राध्यापक धनप्रकाश और राधिका को नामित किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर कुंवर दिनेश सिंह सोसायटी की मुख्य गवर्निंग बॉडी के रूप में रहेंगे।
सोसायटी का गठन और चुनाव प्रक्रिया कॉमर्स डिपार्टमेंट के प्राध्यापकों की देखरेख में सम्पन हुआ। कॉमर्स सोसायटी का गठन कॉमर्स स्टूडेंटस के संपूर्ण विकास में सहायक होगा।