जिला कुल्लू के व्यासर शौयरी मेले में चला हिमाचली लोक गायक दीवान कुलवी का जादू

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

निखिल कौशल, ब्यासर

  • फिल्मी ,पंजाबी और पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाकर युवाओं को नाचने पर किया मजबूर 
  • मेले में देवता कुंबरदान नाग,बाबा वीरनाथ, गौहरी, थान देवता का हुआ भव्य मिलन

कुल्लू जिला की बंदरोल पंचायत के अति दुर्गम गांव व्यासर में शौयरी मेले में जहां देव संस्कृति की झलक देखने को मिली, वही रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक दीवान कुलवी ने धमाल मचाया।

दीवान कुलवी ने एक से बढ़कर एक कुलवी नाटी और पंजाबी गीत गाकर युवाओं को नाचने पर मजबूर किया। दीवान कुलवी ने बसे बलिए बसे बलिए, मेरी बालमा, सेवा रा लगा सीजन, तारा लड़िए, गोरा तेरा मुखड़ा गीत गाकर मेले में शरिक सैकड़ो युवायों को खूब नचाया।

इस मेले में समाजसेवी गिरिराज बतौर मुख्या अतिथि पधारे। देव युवक मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर और उनकी टीम ने उनके यहां आने पर फूलमाला और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व व्यासर की महिला मंडलों ने कुलवी नाटी पेश कर वाहवाही लूटी और वही नन्ही बच्चियों ने भी डांस कर खूब तालियां बटोरी।

व्यासर के आराध्य देव कुंवरदान नाग, बाबा वीरनाथ, माता फुगनी के रथ मंदिर से बाहर निकले और देव कार्य का निर्वाह किया। तत्पश्चात बांदरोल के देवता गौहरी वीरनाथ, देवता थान लाव लश्कर के साथ व्यासर मेले में पहुंचे।

यहां देव कुंबरदान नाग और माता-फुगनी और वीरनाथ के साथ भव्य मिलन हुआ। तत्पश्चात सभी देवताओं ने देवनाटी में भाग लिया और जिसमें देवताओं के साथ देऊलू भी नाचे जो दृश्य देखने योग्य था।

दैनिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बांदरोल पंचायत की प्रधान निर्मला ठाकुर ने विधिवत रूप से किया। वहीं इसी तरह आज शाम रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक संतोष तोशी और हिमाचली लोक गायिका रमना भारती धूम मचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *