सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
सायर पर्व के उपलक्ष्य में जय देव अजियापाल युवक मंडल नलहौता के सौजन्य से बड़ा ग्रां पंचायत के नलहौता गाँव में मनाया जाने वाला तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया है। समापन समारोह में राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला मैदान में पहुँचने पर युवक नलहौता पदाधिकारियों व उपस्थित सभी लोगों ने मुख्यातिथि का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
युवक मंडल नलहौता के अध्यक्ष सन्तोष कुमार ने स्मृति चिन्ह तथा बड़ा ग्रां पंचायत की प्रधान चंद्रमणी देवी तथा पूर्व प्रधान मंगत राम ने शौल और वेज पहनाकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया। स्थानीय महिला मंडलों तथा स्कूली छात्राओं द्वारा नाटी प्रस्तुत की गई।
इस तीन दिवसीय मेले के दौरान विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित कुश्ती व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य कलाकार शिमला की लोक कलाकार रमना भारती तथा घाटी के चेलरा दी मलाह गाँव के लोक गायक महेश्वर सिंह ने कांगडी, कुल्लवी, पंजावी तथा हिंदी गीतों को गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
सन्तोष कुमार तथा मंगत राम ने बताया कि वालीवोल में जय देव अजियापाल युवक मंडल नलहौता प्रथम तथा देवा क्लब बड़ा ग्रां ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में देवा क्लब पहले तथा जय देव अजियापाल युवक मंडल नलहौता दूसरे स्थान पर रहा। वहीँ कुश्ती में बड़ा ग्रां गाँव के मनमोहन कुमार ने बड़ा ग्रां के वोवी को हराकर अंतिम कुश्ती में जीत हासिल की।
मुखायातिथि ने मेला मैदान नलहौता के समीप ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विवेका नन्द अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किए गए स्वास्थय पर निशुल्क शिविर का शुभारम्भ किया। |
इस दौरान विवेका नन्द अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा सेवाएं प्रदान करते हुए लगभग 200 लोगों का स्वास्थय जांचा गया जिसमें बाल रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, ह्रदय रोग से सम्बन्धित बीमारियों का इलाज किया तथा विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई।
इसके साथ मुख्यातिथि ने स्वीकृत किए गए तीन लाख रूपये की धनराशि से बनने वाले कलामंच नलहौता का शिलान्यास किया। मुख्यातिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले मेले में शरीक हुए सभी लोगों को सायर पर्व तथा मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। मेलों के आयोजन से एक दूसरे में भाई चारे को बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी पुरानी वेशभूषा, भाषा तथा अपने पुराने रीति-रिवाज़ को कभी भी न भूलें और इन्हें बिना किसी झिजक के हमेशा के लिए कायम रखना चाहिए। मुख्यातिथि ने घाटी के विभिन्न विकास कार्यों के लिए अबतक अठारह लाख रूपये दिए हैं जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को रास्ता निर्माण के लिए साढ़े तीन लाख, धरोट नाला से लोआई गाँव तक लिंकरोड़ के लिए अढाई लाख, कलामंच नलहौता के लिए तीन लाख रूपये, मुख्य सड़क मार्ग सब्जी मंडी से लिंक रोड़ के लिए पांच लाख स्वीकृत करने के साथ घाटी के अन्य विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की जिसमें लिंक रोड़ नलहौता, लिंक रोड़ कोठी कोहड़ और युवक
मंडल नलहौता को कबड्डी मेट के लिए धनराशि स्वीकृत करने का भरोसा दिलवाया। इसके साथ मुख्यातिथि ने कहा कि घाटी में रोपवे तथा योग केन्द्र के बारे में संसद में मांग रखी जाएगी।
इस दौरान बड़ा ग्रां पंचायत की प्रधान चन्द्रमणी देवी ने युवक मंडल नलहौता को 11 हज़ार रूपये का चैक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाली महिला मंडलों, स्कूली बच्चों को अपनी ओर से 25 हज़ार रूपये की नगद राशि प्रदान की। वहीँ मुख्यातिथि के साथ आए लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर ने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 25 सौ रुपये की नगद धनराशि क्लब के अध्यक्ष सन्तोष कुमार के हाथों प्रदान की। मुख्यातिथि ने विभिन्न खेलकूद में विजेताओं तथा उपविजेताओं को ईनाम देकर सम्मानित किया।