आनी में सिविल पेंशनर्स संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना, एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी, 20 सितंबर
सिविल  पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन  संघ आनी ने शुक्रबार को अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली, जिसमें पुलिस पेंशनर एसोसिएशन ने भी समर्थन किया। संघ के अध्यक्ष दुनी चन्द ठाकुर ने कहा कि  हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन आनी ने प्रदेश सरकार के बिरुद्ध आक्रोश रैली निकाली और सरकार के बिरुद्ध नारेबाजी की। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया। संघ ने धरने के बाद अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम आनी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को सौंपा।
संघ के अध्यक्ष दुनी चन्द ठाकुर ने कहा कि पेंशनर संघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 15 सितंबर 2024 तक अपनी मांगे मानने के लिये समय दिया था, जिसे सरकार पूरा नहीं कर सकी, जिसके परिणामस्वरूप पेंशनरों के सब्र का बांध टूट चुका है और पेंशनर संघ ने सरकार के बिरुद्ध आंदोलन का विगुल बजा दिया है। इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पेंशनरों को पेंशन 1 तारीख को न मिल कर 10 तारीख को मिल रही है, यह सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन की पराकाष्ठा है। प्रदेश पेंशनरों के पेंशन एरियर, संशोधित वेतन का एरियर, ग्रेचूइटी का बकाया, लीव एनकैशमेंट का बकाया, कम्युटेशन का बकाया सरकार के पास लम्बित पड़ा है, और सरकार इसका भुगतान करने की सोच नहीं रख रही है, प्रदेश के सभी पेंशनर सरकार की इस नाकामी को भाँप गये है और आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं।
संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि निकट भविष्य में बिना बिलम्ब किये पेंशनरों की सभी देनदारियों का एकमुश्त भुगतान नहीं किया जाता है तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जायेग। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष दुनी चन्द ठाकुर के साथ. महासचिव पी दुर्वासा, बरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष  तारा चन्द शर्मा, जिला उपाध्यक्ष फतेह चन्द शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एनडी ठाकुर, बरिष्ठ सदस्य धनी चन्द कटोच, भोगी राम के अलावा पुलिस पेंशनर संघ के अध्यक्ष जिया लाल वर्मा, सचिव सूरज शर्मा, उपाध्यक्ष अमर सिंह, मंगत राम भारद्वाज तथा सलाहकार गुरदयाल चौधरी सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *