सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू, 20 सितबंर
हिमाचल के रंगमंच के आंदोलन को और अधिक आंदोलित करने के उदेश्य से चिन्तन व विचार विमर्ष करने के लिए रविवार 22 सितम्बर को कुल्लू के अटल सदन के सेमिनार हॉल के प्रदेश भर के रंगकर्मी जुटेंगे। स्थानीय रंगमंच संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन द्वारा ‘हिमाचल का रंगमंच, दशा और दिशा’ विषय आधारित एक रंगमंच सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल के रंगमंच को देश विदेश तक के मंचों तक पहुंचाने के उदेश्य से प्रदेश के रंगकर्मी विचार विमर्श करने के लिए एकत्र हो रहे हैं। हिमाचल के रंगमंच को और अधिक गति प्रदान करने तथा हिमाचली नाटकों में और अधिक गुणवता लाने के लिए क्या क्या किया जा सकता है। इस प्रकार के विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा करके और इस मुहिम को त्वरित करने के लिए सरकार से किस प्रकार की मदद ली जा सकती है। इन सब मुद्दों पर बातचीत होगी। साथ ही साथ हिमाचल के लोक नाट्यों को समकालीन रंगमंच के साथ जोड़ कर दोनों प्रकार के नाटकों को कैसे विश्व पटल पर स्थापित किया जा सकता है और इसे कैसे लोकप्रिय बनाया जा सकता है। केहर ने कहा कि इस गोष्ठी में 60 के लगभग प्रदेश भर के रंगकर्मियों के शामिल होने की सम्भावना है।