इसमें से श्रेष्ठ कलाकारों की सूची तैयार की जाएगी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में लालचंद प्रार्थी कला केंद्र तथा देव सदन मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा।
सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि 18 सितंबर, 2024 को माननीय मुख्य संसदीय सचिव एवं अध्यक्ष दशहरा उत्सव समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक अनुसार दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु ऑडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जाना है।
जिला भाषा अधिकारी ने सभी कलाकारों से उक्त तिथियों को देव सदन कुल्लू में आकर अपनी स्वरपरीक्षा देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस स्वरपरीक्षा के लिए एक स्वर परीक्षा निर्णायक मंडल का गठन किया गया है तथा स्वर परीक्षा में कलाकारों को वाद्य वृंद के साथ अपनी प्रस्तुति देना अनिवार्य होगी। 30 सितंबर से 5 अक्तूबर 2024 तक अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव – 2024 में प्रस्तुति हेतु कलाकारों के चयन हेतु देव सदन में ऑडिशन होंगे।