सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
हाल ही में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने बाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। चयनित अध्यापकों को यह पुरस्कार प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के कर कमलों से राजभवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।
यह सम्मान पीएम श्री राजकीय जमा दो विद्यालय आनी में कार्यरत राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता कुंदन शर्मा को भी क्षेत्र में शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। जो समूचे आनी क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इस खुशी को साँझा करने के लिए ग्राम पंचायत आनी ने पंचायत सभागार में उप प्रधान सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत आनी के उर्जावान प्रवक्ता कुंदन शर्मा को टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंचायत के उप प्रधान सुभाष ठाकुर ने कुंदन शर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी और शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उनकी सराहनीय सेवाओं को सराहा। वहीं प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने पंचायत द्वारा उन्हें सम्मान देने के लिए पंचायत के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर उप प्रधान सुभाष ठाकुर के साथ सहायक सचिव शीला, तकनीकी सहायक भोपाल शर्मा, सिलाई अध्यापिका रम्भा, पंचायत सदस्य श्याम लाल शर्मा, अमर ठाकुर, अनुराधा, दया, आशा देवी तथा चौकीदार दीवान चन्द आदि मौजूद रहे।