प्रारंभिक शिक्षा विभाग जेबीटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के तहत बैच आधार पर भरे जाएंगे 28 पद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

जोगिंदर नगर, 25 सितंबर

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अंतर्गत बैच आधार पर 28 पद भरे जाने हैं। जिनमें सामान्य श्रेणी से 19, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति से एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 3 पद शामिल हैं। ये सभी पद वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अंतर्गत बैच के आधार पर भरे जाने हैं।

प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर सुमित ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने बैच आधार पर वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के तहत कनिष्ठ बुनियादी शिक्षक (जेबीटी) के 28 पद अधिसूचित किये हैं। जिनमें सामान्य श्रेणी से 19, अनुसूचित जाति के पांच, अनुसूचित जनजाति से एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 3 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिये सामान्य श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी का बैच वर्ष 2015, अनुसूचित जाति श्रेणी का बैच वर्ष 2016 तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी का बैच वर्ष 2017 तक मांगा गया है। अधिसूचित इन जेबीटी पदों के लिये शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जेबीटी या डीएलएड में दो वर्ष का डिप्लोमा तथा टैट पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी द्वारा अधिसूचित इन जेबीटी पदों के लिये निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले आवेदक 30 सितंबर, 2024 से पहले अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें ताकि उनके नाम को भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि यदि किसी आवेदक को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने में असुविधा हो या फिर अधिसूचित जेबीटी पदों के संबंध में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस पर रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *